बिहार की राजधानी पटना में स्थित पटना चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय के आपातकाल रोगीकक्ष में मंगलवार दोपहर आग लग गई। आग लगने से पूरे चिकित्सालय में अफरा-तफरी का वातावरण उत्पन्न हो गया। चिकित्सक और रोगी चिकित्सालय से तुरंत बाहर निकलकर आ गए।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां अवसर पर पहुंची और शीघ्र ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया। बताया गया है कि यह आग चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी थी।
मिली सूचना के अनुसार एक रोगी के परिजन चिकित्सालय में छोटे गैस सिलिंडर का प्रयोग कर रहे थे, जिससे चिंगारी भड़की। घटना में लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गया है। वर्तमान में चिकित्सालय में तीन हजार से अधिक रोगी भर्ती हैं।
चिकित्सालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों ने बताया कि अंदर से तेज धमाके की आवाज आई, जिसके बाद हम दौड़कर अंदर गए। रास्ते में हमने देखा कि आपातकाल रोगीकक्ष के ऊपरी मंजिल से धुआं निकल रहा है। तद्पश्चात इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई।
यद्यपि अभी तक पुलिस या दमकल विभाग की तरफ से आग लगने के कारण को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी मामले की जांच जारी है।