तालाबंदी के कारण परेशान चल रहे किसानों के लिए बेमौसम बरसात ने दोहरी विपत्ति खड़ी कर दी है। पहले ही अधिकतर किसान अपनी फसल नहीं बेच पा रहे थे और पिछले तीन-चार दिनों से रुक-रुककर हो वर्षा से आने वाली फसलों को हानि हो रहा है। मंगलवार प्रातः कई जिलों में हुई तेज वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। मुजफ्फरपुर में ओले पड़ने से लीची की फसल को बहुत हानि हुआ है।
मौसम विभाग ने बिहार में 24 अप्रैल तक ग्रीन सतर्क निर्गत किया है। मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए देश के मैदानी भागों में पहुंचने वाले बादलों को अरब सागर से नमी मिल रही है। इसी कारण से मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुककर हल्की वर्षा हो रही है। उत्तर प्रदेश से झारखंड तक बने साइक्लोन सर्किल से आंधी-तूफान का मौसम बना हुआ है। 24 अप्रैल तक पटना सहित बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा होती रहेगी।