दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अपनी प्रथम जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा।
मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस बात को दोहराया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की बसों को आम आदमी पार्टी के केजरीवाल सरकार ने दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी। उन्होनें कहा कि बिहार के लोग समस्त विश्व में भारत का नाम और मान बढ़ा रहे हैं, परन्तु उनके प्रति इस द्वेष से दुख होता है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए कैसा पूर्वाग्रह है जो इस तरह के निर्णय करवाता है।’
प्रधान मंत्री ने कहा, ‘ये वही लोग हैं जो कहते हैं कि पूर्वांचल से 500 रुपये का टिकट लेकर बिहारी आता है और लाखों का उपचार करवाकर चला जाता है। पूर्वांचल और बिहार के लोगों के प्रति यही इनकी सोच है।’
‘मुझे याद है जब वर्ष 2012 में बिहार अपनी शताब्दी मना रहा था तब गुजरात ने बहुत भव्यता के साथ बिहार शताब्दी महोत्सव मनाया था। बिहार और पूर्वांचल से आने वाले अपने साथियों को सम्मानित किया था।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों के तेज मस्तिष्क के साथ परिश्रमी स्वाभाव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘विश्व भर में भारत के सामर्थ्य को बढ़ाने में बिहार के लोगों की बहुत बड़ा योगदान रहा है। दिल्ली हो या देश का कोई कोना, हर पेशे में बिहार के लोग सर्वोत्तम करते दिखेंगे।”