पटना : बिजली निजीकरण के विरोध में बेली रोड स्थित इनकम कर चौराहा के पास विद्युत भवन परिसर में विद्युत कामगार-पदाधिकारी-अभियंता संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बिजली इंजीनियर और कर्मियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों से निबटने के लिए कई थानों की पुलिस समेत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
प्रदर्शनकारियों के बेली रोड पर भारी संख्या में आ जाने से आवागमन बाधित हो गया। सड़क जाम हो जाने के बाद पुलिस ने सड़क से हटने की गुहार लगायी। प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क से नहीं हटने पर आम लोगों की सुविधा के मद्देनजर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक हो गयी। धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां चटकानी आरम्न्भ कर दी।
मालूम हो कि बिजली निजीकरण के विरोध में विद्युत कामगार-पदाधिकारी-अभियंता संयुक्त मोर्चा के बैनर तले बिजली इंजीनियर और कर्मियों ने प्रदर्शन करने को लेकर पिछले सोमवार को ही नोटिस दी थी। मालूम हो कि उर्जा विभाग के प्रधान सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के मुख्यमंत्रीडी को पत्र लिखकर 25 जनवरी तक निजीकरण नहीं किये जाने के संबंध में अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया गया था।