पटना : शास्त्रीनगर थाने के बीएसइबी कॉलोनी स्थित बिजली विभाग के अकाउंटेंट अमित कुमार के क्वार्टर संख्या सीएबीएफ 40 से चोरों ने पांच लाख के गहने व नकद चुरा लिया। विशेष बात यह है कि घटना की जानकारी क्वार्टर की सुरक्षा में तैनात गार्ड को भी नहीं हुई। चोर घटना को अंजाम देने के बाद अन्य क्वार्टरों के बाहर की कुंडी को लगा दिया और फरार हो गये। सोमवार की सुबह जब सभी को मेन गेट खोलने में परेशानी हुई और फिर दूसरे की सहायता से दरवाजा खुला तो चोरी की जानकारी हुई.
इसके बाद सूचना मिलने पर अमित कुमार भी अपने क्वार्टर में पहुंचे और शास्त्रीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज भी खंगाला गया। जिसमें रविवार की रात करीब 2.58 बजे एक युवक के क्वार्टर में प्रवेश करते हुए दिखा। अमित कुमार ने बताया कि पांच लाख के गहने व नकद की चोरी हुई है। शास्त्रीनगर पुलिस को जानकारी दे दी गयी है।