। बिहार के जिले में हैदराबाद जैसी घटना हुई। यहां मंगलवार सुबह एक लड़की का शव मिला। शव आधा जला हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार लड़की से पहले रेप किया गया फिर उसके सिर में गोली मारी गई। अंत में अपराधियों ने शव को जला दिया।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने हत्या से पहले रेप की आशंका जताई है। ग्राणीमों का कहना है कि अपराधियों ने रात में लड़की के साथ रेप किया फिर उसके सिर में गोली मार दी। शव को जलाने के लिए अपराधियों ने पास के खेत में रखे पुआल का प्रयोग किया। अपराधियों ने शव पर पुआल डाला और पेट्रोल डाल आग लगा थी।
ओस के कारण से पुआल गीली थी, जिसके चलते शव नहीं जला। इसके बाद अपराधियों ने पेड्रोल डालकर शव जलाने की प्रयास किया, लेकिन तब भी शव पूरी तरह नहीं जला। अंत में अपराधी शव को अधजला छोड़कर भाग गए।
वहीं, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार का कहना है कि लड़की की अभी पहचान नहीं हुई है। संभव है कि पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव जलाया गया। इस मामले की जांच हत्या, ऑनर किलिंग समेत सभी बिंदुओं पर जा रही है।