नई दिल्ली – शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को कहा कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच होंगी।
विदित हो कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को लंबे समय से प्रतीक्षा थी।
विदित हो कि इस समय देश में कोरोनावायरस से रोकथाम हेतु तीसरे चरण का तालाबंदी चल रहा है जो कि 17 मई तक है। तालाबंदी के कारण पूरे देश में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इन परीक्षाओं की तिथि जारी हो चुकी है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब मूल विषयों का ही परीक्षा देना होगा। वैकल्पिक विषयों में अंक आंतरिक मूल्यांकन के माध्यम से दिए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से तालाबंदी का लाभ उठाने और इन परीक्षाओं को लेकर अच्छे से तैयारी करने का निवेदन भी किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बारहवीं कक्षा के 12 विषयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।