तुरकौलिया| रघुनाथपुर वृताटोला में शराब ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस पर पथराव करने को लेकर ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने 10 नामजद सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
नामजदों में विजय मांझी, मुन्ना मांझी, महेंद्र मांझी सहित अन्य सम्मिलित हैं।
गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड 10 में चुलाई शराब बनाकर बेची जा रही है।
पुलिस ने बासवारी में रखा एक गैलन शराब बरामद की।