. छह जिलों की सड़कें दुरुस्त होंगी। राज्य सरकार ने नालन्दा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, दरभंगा, पूर्णिया में सड़कों को श्रेष्ठतर बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। यह जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने दी। उन्होंने बताया कि विभागीय निविदा समिति ने सूबे के छह जिले की 11 योजनाओं के लिए 226.14 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके अंतर्गत लगभग 120 किलोमीटर सड़कों के जीर्णोद्धार के अतिरिक्त चार उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जाएगा।
मंत्री ने बताया कि नालन्दा जिले की दो योजनाओं के लिए समिति ने जहां 40.24 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। मुजफ्फरपुर की तीन योजनाओं के लिए 26.32 करोड़, पूर्वी चंपारण की दो योजनाओं के लिए 22.31 करोड़, समस्तीपुर की दो योजना के लिए 66.61 करोड़, दरभंगा की एक योजना के लिए 11.54 करोड़ और पूर्णिया जिले की एक योजना के लिए 57.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत योजनाओं को निर्धारित नौ से 18 माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है।
इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ निकट के जिलों के लोगों को भी लाभ होगा। यही नहीं अंतर्जिला यातायात में भी लोगों को सुविधा होगी।
- नालन्दा में- बिहारशरीफ के महलपुर मणि बाबा आखाड़ा- तकियापर- छबिलापुर-हरगांव-कतरीसराय पथ के लिए 22.02 करोड़ और नेशनल उच्चवे 82 में केरूआ से शेरपुर के लिए 18.21 करोड़
- दरभंगा में- जाले से अतरवेल-शंकर चौक से घोघराहा चट्टी और जोगिया रामकिया रोड में आरसीसी ड्रेन व क्रास ड्रेन के लिए 11.54 करोड़
- पूर्णिया में- रूपौली से विजयघाट वाया मोहनपुर रोड सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए 57.10 करोड़
- मुजफ्फरपुर में- मीनापुर-बेलसंड रोड में आरसीसी पुल के लिए 4.07 करोड़, मीनापुर-टेंगड़ाहा रोड में इसी प्रकार के पुल के लिए 07.31 करोड़, औराई-जाले रोड के उन्नयन के लिए 14.93 करोड़
- पूर्वी चम्पारण में- मोतिहारी में नेशनल उच्चवे 727 के सुदृढ़ीकरण व संरचना उन्नयन की दो योजना के लिए 7.86 करोड़ व 14.45 करोड़,
- समस्तीपुर में- दलसिंहसराय-शाहपुर रोड के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ-साथ उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के लिए 33.43 करोड़, गढ़पुरा से सखबा रोड में आरसीसी पुल सहित सड़क जीर्णोद्धार के लिए 33.18 करोड़