सिविल सर्जन डॉ. केएम प्रसाद ने बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बिना सूचना के मुख्यालय से बाहर रहने पर मांगे गए स्पष्टीकरण के उत्तर को अस्वीकृत कर दिया है। इसके साथ ही सीएस ने बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दिया है। सीएस द्वारा दिए गए प्रपत्र में कहा गया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर ने बगैर किसी अनुमति के मुख्यालय छोड़ने के संबंध में जो स्पष्टीकरण दिया है, उसे कई कारणों से अस्वीकार करते हुए प्रखंड के आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना समेत अन्य कई कार्यक्रमो में संतोषजनक प्रगति होने तक चिकित्सा पदाधिकारी बसंतपुर एवं स्वास्थ प्रबंधक बसंतपुर के वेतन एवं मानदेय अधोहस्ताक्षरी की अनुमति के बाद ही लेने की बात कही गई है। जानकारी अनुसार बीते 26 अप्रैल 2019 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बसन्तपुर डॉ. अर्जुन चौधरी ने आकस्मिक अवकाश के आवेदन सीएस को नही सौंपा था और ना ही मोबाइल से अवकाश की सूचना नही दी थी। बीते 03 मई को भी जब प्रभारी एवं सीएस आमने-सामने हुए बावजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अवकाश की स्वीकृति नही ली। वहीं 9 मई को पीएचसी के औचक निरीक्षण के क्रम में भी कोई उपस्थित नहीं थे।