चायनीज वायरस कोरोना के संक्रमण से बुधवार को मध्य प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मृत्यु हुई।उज्जैन की 65 वर्षीय महिला ने उपचार के समय दम तोड़ दिया। उसे पहले सांस लेने में तकलीफ थी और तीन दिन पहले इंदौर के एमवाय चिकित्सालय रेफर किया गया था। संदिग्ध लगने पर नमूना कोरोना जांच के लिए भेजा गया, मंगलवार देर रात रिपोर्ट में रोग की पुष्टि हुई। तद्पश्चात पुलिस ने उज्जैन में उनके घर और आस-पास के क्षेत्र को बंद कर दिया।
उज्जैन सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली ने बताया कि महिला के परिजन उसे 22 मार्च को चैरिटेबल चिकित्सालय लाए थे। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए माधवनगर चिकित्सालय भेज दिया गया। यहां उसे पृथक्रकरण वार्ड में भर्ती किया गया। उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में वह पॉजिटिव मिली। महिला संक्रमित कैसे हुई, उसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। महिला की किसी भी तरह की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। महिला के परिवार में 12 लोग हैं, जिसमें से 11 लोगों को भी जांच के लिए ले जाया गया है। जबकि महिला के परिवार का एक व्यक्ति घर से भाग गया है। स्वास्थ्य विभाग को चिंता है कि यदि वह दूसरों के संपर्क में आया तो संक्रमण फैलने का संकट है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। प्रवीण जड़िया ने बताया कि मंगलवार रात को पांच लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें एक उज्जैन की महिला थी, जिनकी मृत्यु हो गई। जबकि चार अन्य रोगी इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। इन चार में एक महिला है, जबकि तीन पुरुष हैं। महिला की आयु 48 वर्ष है जबकि तीन पुरुषों की आयु 48 वर्ष, 68 वर्ष और 65 वर्ष है। इन चारों में किसी ने भी पिछले दिनों विदेश यात्रा नहीं की। संक्रमित मिले दो पुरुष दोस्त हैं और उन्होंने पिछले दिनों साथ में वैष्णोदेवी यात्रा की थी।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 21 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से इंदौर से 13 और आसपास के जिलों के 8 सैंपल हैं। एमजीएम चिकित्सा कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में इनकी जांच की गई। इंदौर में 222 लोग होम क्वारैंटाइन हैं। जबकि 14 की रिपोर्ट आना बाकी है।
प्रदेश में संक्रमित रोगियों की संख्या अब 15 तक पहुंच गई है। जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल में दो, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं, उज्जैन में संक्रमित मिली महिला की मृत्यु हो गई है।