दानापुर : बेखौफ चोरों ने थाने के गाभतल अखाड़ा रोड निवासी व एएसआइ रजनीश कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकद व 13 लाख के जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में गृहस्वामी रजनीश ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। नगर में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर प्रश्न खड़ा हो गया है। एएसआइ रजनीश सीवान टाउन थाने में पदस्थापित हैं। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ शिरडी में दर्शन करने गये थे। जब 29 दिसंबर को लौट कर घर आया तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और अंदर एक कमरे व अलमारी का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी। उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब 13 लाख के जेवरात व 20 हजार नकद चोरी कर लिये। उन्होंने बताया कि चोरों ने आराम से पूरे घर को खंगाल लिया है। लोगों का कहना है कि हांडी साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए इस मार्ग से सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। इसके बाद भी इस मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था तक नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। उद्यानों और कई इलाकों में सादे वेश में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी बेऊर जेल में चिकन व पुलाव की व्यवस्था पटना। नववर्ष को लेकर बेऊर जेल में तैयारी की जा रही है। एक जनवरी को जेल प्रशासन की ओर से बंदियों के लिए चिकन व पुलाव की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ जो बंदी शाकाहारी हैं, उनके लिए पनीर की व्यवस्था रहेगी। इस तरह की व्यवस्था पहली जनवरी को हमेशा रहती है। इस पर्यंत जेल के अधिकारी व सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे। नववर्ष का पहला दिन बुधवार होने के कारण से नॉनवेज खाने की व्यवस्था की गयी है।