चुनावी गतिविधियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अपने दिग्गज नेता महाबल मिश्रा को निलंबित कर दिया है। पूर्व सांसद के विरुद्ध पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कहा गया है कि वह दिल्ली चुनाव में पार्टी के विरुद्ध कार्य कर रहे थे।
महाबल मिश्रा के पुत्र विनय मिश्रा 13 जनवरी को आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हुए थे। वह द्वारका से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। बताया जा रहा है कि मिश्रा पुत्र को जिताने के लिए कार्य कर रहे थे।
महाबल मिश्रा दिल्ली कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं। वह राजधानी की पश्चिम दिल्ली सीट से सांसद भी रह चुके हैं। द्वारका विधानसभा सीट से वह विधायक भी रहे हैं। इससे पहले 1997 में वह निगम पार्षद भी रहे। वहीँ उनके पुत्र विनय मिश्रा यूथ कांग्रेस के नेता रहे हैं।
महाबल 2019 में लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं पर वो भाजपा के प्रत्याशी से पराजित हो गए थे।
दिल्ली में शनिवार, 8 फरवरी को मतदान होना है, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम मंगलवार, 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।