मुंबई – कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी तबाही आ गयी है। आज शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है । आज करीब 1500 से अधिक कि गिरावट के साथ सेंसेक्स खुला और खुलते ही गिरावट 2400 हुई और फिर 3000 तक जा पंहुचा।
निफ्टी में भी करीब 10 प्रतिशत से से अधिक की गिरावट नजर आई, निफ्टी सूचकांक 9000 के नीचे पहुंचा ।
शेयर बाजार खुलते ही चंद मिनट में ही लोयर कैप लग गया । आनन फानन में आरंभिक कारोबार को एक घंटे के लिए रोक दिया गया है ।
बता दें कि गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट रही है ।
सेंसेक्स गुरुवार को 2919 अंक टूटकर 32778 के स्तर पर बंद हुआ । यह सेंसेक्स के लिए 2 वर्ष का न्यूनतम है । इसमें जनवरी के रिकॉर्ड ऊंचाई से 22 प्रतिशत गिरावट आ चुकी है । वहीं, निफ्टी भी 825 अंकों से अधिक कमजोर होकर 9650 के नीचे 9633 के स्तर पर बंद हुआ । सितंबर 2017 के बाद पहली बार निफ्टी 9700 के नीचे आया है । यह निफ्टी में करीब 36 महीनों की सबसे बड़ी गिरावट है ।
मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर पर आ गए हैं ।
आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में 11 प्रतिशत तक कमजोरी देखने को मिल रही है ।