तालाबंदी का पालन कठोरतापूर्वक करते हुए राज्य सरकार कोटा समेत अन्य राज्यों में पढ़ने वाले किसी भी छात्र को इस बीच बिहार नहीं लायेगी। मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से इस संबंध में हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में गुरुवार को शपथपत्र दायर किया है। इसमें कहा गया है कि वर्तमान में यदि किसी भी छात्र को यहां लाया जाता है, तो यह केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी परामर्श का उल्लंघन माना जायेगा.एनएमसीएच में कोरोना के सात नये रोगी भर्ती
नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सालय में गुरुवार को 17 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। इनमें कोरोना पीड़ित सात व 10 संदिग्ध रोगी हैं। भर्ती रोगियों में दो महिलाएं सम्मिलित हैं। वहीं, संदिग्धों में चार महिलाएं हैं। एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पीड़ित 45 रोगी व 30 संदिग्धों का उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। रोग की चपेट में आये दो बच्चे भी सम्मिलित हैं। जिन रोगियों को भर्ती किया गया है, उनमें नालंदा, पटना व मुंगेर के मरीजदानापुर रेलमंडल ने बना रहा है पीपीइ किट
दानापुर रेलमंडल ने पीपीइ किट बनाने में भारतीय रेल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विदित हो कि पूर्व मध्य रेल में 30 हजार किट बनानी है, जिसमें गुरुवार की सायं तक 2250 से अधिक किट बनायी जा चुकी हैं। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ने किट बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और दूसरे स्थान पर पूर्व मध्य रेल है। 30 मई तक शत-प्रतिशत किट प्रत्येक हाल में तैयार कर ली जायेगी.खाजपुरा क्षेत्र से लिये गये 55 नमूना की रिपोर्ट निगेटिव
पटना के खाजपुरा क्षेत्र से मंगलवार को लिये गये 55 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसी बैच से बुधवार को पाॅजिटिव व्यक्तियों का पता चला था। शेष सभी सैंपलों के निगेटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है। निगेटिव रिपोर्ट वाले जिन व्यक्तियों को क्वारंटाइन कर रखा गया है उन्हें आज अवकाश मिल जायेगी। इधर, पटना के कोरोना पाॅजिटिवों के संपर्क में आने वाले 58 व्यक्तियों की खोज कर गुरुवार को असैनिक शल्यचिकित्सक कार्यालय की दल ने उनका नमूना लिया.राज्य में जिलावार कोरोना पॉजिटिवों की संख्याजिला- पॉजिटिव केस- ठीक हुए- सक्रिय मामला
सीवान- 30- 17- 13
नालंदा- 31- 03-28
मुंगेर – 31-06-25
बेगूसराय- 09-01-08
पटना – 24- 05-19
बक्सर – 08-00-08
गया- 05-05-00
गोपालगंज- 03-03- 00
नवादा – 03-01-02
सारण- 01-01-00
लखीसराय- 01-01-00
भागलपुर – 05-01-04
वैशाली – 01-00-00
भोजपुर – 01-00- 01
रोहतास – 07-00-07
पूर्वी चंपारण- 01- 00-01
बांका – 01- 00- 01
कुल – 170- 44- 124 पिछले 24 घंटे में मिले 27 मरीज
बिहार में गुरुवार को 27 नये रोगी मिले। तद्पश्चात कोरोना संक्रमित मामला की संख्या 170 हो चुकी है.पटना के खाजपुरा से आठ, कैमूर में आठ, मुंगेर में चार, रोहतास में छह तथा सीवान में एक पॉजिटिव मामला पाये गये हैं। खाजपुरा में एक ही घर में आठ कोरोना संक्रमित रोगी पाये गये हैं। इनका संबंध कैस एजेंसी के कोराना संक्रमित कर्मी से है। इसमें कर्मी की मां, तीन बहनें, दो भतीजे व उसके दो किरायेदार सम्मिलित हैं।