पटना : कोरोना वायरस से पीड़ित होने के संदेह में पीएमसीएच में सोमवार से भर्ती छपरा की छात्रा की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। पुणे स्थित एनआइवी (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी) लैब में रक्त और स्वाब की हुई जांच की रिपोर्ट के अनुसार छात्रा में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद पीएमसीएच प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।
पटना के सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में भर्ती छात्रा में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है। उसकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आ गयी है।
चीन में पढ़ाई करने वाली यह छात्रा 22 जनवरी को घर लौटी थी, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गयी थी। परिजनों से उसे छपरा सदर चिकित्सालय में भर्ती कराया था। वहां कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था। 27 जनवरी को उसे पीएमसीएच की इमरजेंसी में बने इसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसके रक्त और स्वाब के सैंपल लेकर जांच के लिए पुणे स्थित एनआइवी लैब में भेजा गया था।