चायनीज वायरस कोरोना महामारी के कारण देशभर में लागू तालाबंदी तीन सप्ताह के लिए और बढ़ाई जा सकती है। सरकार ऐसा कदम पूर्वावधान के रूप में उठा सकती है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के एक अध्ययन के अनुसार यदि तालाबंदी या सामाजिक दूरी रखने के नियमों का पालन नहीं हो तो कोरोना का एक रोगी 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार तीन सप्ताह के लिए तालाबंदी बढ़ा सकती है।
कई राज्यों की सरकारों और विशेषज्ञों ने भी केंद्र सरकार से मांग की है कि तालाबंदी की अवधि बढ़ाई जाए। केंद्र सरकार भी इस दिशा में कदम उठाने के लिए सोच रही है।
देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का एक तिहाई भाग सात राज्यों से है। इन राज्यों में कुल 1,367 कोरोना संक्रमण के मामले हैं। इन राज्यों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि 14 अप्रैल को समाप्त हो रहे तालाबंदी के बाद भी वह अपने राज्यों में कई प्रतिबंध बनाये रखेंगे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह अपने राज्य में तालाबंदी बढ़ाने के पक्ष में हैं। वहीं, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड ने भी संकेत दिया है कि आगामी मंगलवार के बाद भी प्रतिबंधों को पूर्णरूपेण नहीं हटाया जाएगा।
असम में अबतक कोरोना संक्रमण के 26 मामलों की पुष्टि हुई है। असम में तालाबंदी के बाद आने वाले लोगों का निबंधन किए जाने की योजना बनाई जा रही है।
महाराष्ट्र में अब तक के सबसे अधिक मामलों सामने आए हैं। यहां भी मुंबई और पुणे क्षेत्रों में तालाबंदी बढ़ाए जाने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की भी ऐसी ही राय है, क्योंकि दिल्ली में इस्लामी संगठन तब्लीगी जमात से जुड़े मामलों की संख्या में वृद्धि के बाद तालाबंदी को लेकर अनिश्चितता है।
बिहार के आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार सरकार हर परिस्थिति पर नजर रख रही है। तालाबंदी पर 10 या फिर 11 अप्रैल को बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। प्रधान सचिव ने कहा कि परिस्थिति कैसे रहते हैं, इस बात पर ही यह निर्भर करता है कि तालाबंदी की अवधि बढ़ाई जाएगी अथवा नहीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से आठ लोगों की मृत्यु हो गयी और 354 नए मामले सामने के साथ देश में संक्रमित लोगों की संख्या 4,421 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि चायनीज वायरस कोरोना से अब तक 117 लोगों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 4,421 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 326 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं।