बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को अंतरराष्ट्रीय महामारी बताया था । कोरोना वायरस का कहर भारत में भी दिखने लगा है। इस रोग के संक्रमण के भय से लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के घोषणा के बाद ही भारत सरकार भी सक्रिय हो उठी है और इस रोग के रोकथाम के लिए कड़े कदम उठा रही है। संसद में स्वास्थ मंत्री ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों को सरकार एक महीने तक क्वारैंटाइन में रखेगी।
- कोरोना वायरस के कारण भारतीय सेना ने एक महीने तक सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।
- भारतीय प्रीमियर लीग 15 अप्रैल तक टल गया है । आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत अब 15 अप्रैल तक टल गई है । तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को आईपीएल का आगाज होना था।
- दिल्ली सरकार ने आगामी दिनों में खेल से जुड़े सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं । दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्य में वैसे सारे आयोजन रद्द होंगे, जहां भारी भीड़ जुटती है ।
- दिल्ली और हरियाणा ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर 31 मार्च तक सभी प्राथमिक विद्यालय व सिनेमा घर बंद करने का निर्णय किया है।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। राज्य के सभी विद्यालयों और कॉलेजों को 22 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन जिन विद्यालयों में परीक्षायें चल रही हैं वहां परीक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें बंद किया जाएगा ।
- वृंदावन में विदेशी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । इस्कॉन टेम्पल कमेटी और कृष्णा समिति ने विदेशी भक्तों को जांच रिपोर्ट के साथ ही वृंदावन में आने के लिए कहा है ।
- कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रपति सचिवालय ने मुगल गार्डन को बंद करने का आदेश हुआ है।
- कोरोना वायरस के कारण इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट मैच होने पर भी संदेह होने लगा है। मद्रास उच्च न्यायालय ने गुरूवार को भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस देकर उनसे उत्तर माँगा है।
- इससे पहले गुडगांव में 8 मार्च को होने वाली महिला मैराथन का आयोजन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।