श्रीनगर – जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में घायल एक आतंकी की बाद में मृत्यु हो गई। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गया।
शहीद होने वाले जवान का नाम रमेश रंजन है और वह सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में पदस्थापित थे। रमेश बिहार के भोजपुर (आरा) जिले के निवासी थे।
सूचना के अनुसार इस मुठभेड़ के समय दोनों तरफ से गोलियां चली और आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए। इस आतंकी आक्रमण में रमेश को माथे पर गोली लगी और वह वीरगति को प्राप्त हो गए।
उनके निधन का दुखद समाचार मिलते ही परिवार समेत पूरा गाँव शोकाकुल है। सूचना के अनुसार रमेश गत नवंबर ही घर आए थे और कुछ दिन पूर्व ही वह वापस ड्यूटी पर कश्मीर गए थे।
रमेश के पिता राधा मोहन सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके पुत्र ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर किये।
रमेश के पिता राधा मोहन सिंह, जो पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं, भावुक होकर बोले कि वे इस बात से गर्वान्वित हैं कि उनका पुत्र आतंकवादियों को मारकर मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुआ है।
रमेश रंजन का विवाह चार वर्ष पूर्व ही हुआ था। रमेश चार भाइयों में सबसे छोटे थे। एक बहन सरिता है। बेटे के वियोग में मां सुमित्रा देवी का बुरा हाल है।

परिवार के अनुसार उनका अंतिम संस्कार उनके गाँव मठिया में किया जायेगा। राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वीर जवान रमेश रंजन के वीरगति को प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा स्मरण करेगा। वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं।
आतंकी हमला
ये हमला श्रीनगर के पारिम पोस्ट के पास हुआ। श्रीनगर बारामूला रोड पर बुधवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पार्टी पर हमला किया। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए और एक आतंकी घायल हो गया। बाद में चिकित्सालय में उसकी भी मृत्यु हो गई।
श्रीनगर के लावेपोरा क्षेत्र के परीम पोरा चेक पोस्ट पर अचानक फायरिंग की आवाज सुनी गई थी। जिसके तुरंत बाद सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। सीआरपीएफ आसपास खोजबीन कर रही है।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के विरुद्ध लगातार परिचालन कर रही है। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के कारण ही आतंकी अब तक किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे सके हैं। राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, इस वर्ष अब तक 20 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।