केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कार्यरत व सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का घोषणा की है ।
सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को श्रेष्ठतर बनाने के लिए महंगाई भत्ता दिया जाता है । बीते कई दिनों से महंगाई भत्तेको बढ़ाने की मांग की जा रही थी ।
इससे पहले राज्यसभा में लिखित उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सूचना दी थी कि मार्च महीने की वेतन के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा ।
कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की समीक्षा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी की समीक्षा की गई है । कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कैबिनेट को बताया कि कोरोना से लड़ने और रोकथाम में विश्व में भारत ने सबसे अच्छा काम किया है । विदेश मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को महत्वपूर्ण आदेश दिया गया ।
यस बैंक का पुनर्विन्यास
इसके अतिरिक्त कैबिनेट में यस बैंक के पुनर्विन्यास योजना को स्वीकृति दे दी है ।