पत्रकार समाचार | उजियारपुर अंगारघाट थाना के अंगार वार्ड संख्या 7 में डायरिया की चपेट में आने से एक बच्ची की मृत्यु शनिवार की रात हो गई। मृतका की पहचान संजय कुमार राम की पुत्री सविता कुमारी (9 वर्ष) के रूप में की गई है। पड़ोस में भी डायरिया फैलने की जानकारी मिली है। मोहल्ले के ही राजकुमार राम के पुत्र अमित कुमार (14 वर्ष) व गोलू कुमार (10 वर्ष) डायरिया से पीड़ित है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा। आरके सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार के उपचार के लिए कर्मी को भेजा गया है।