डेंगू से पीड़ित महिला की उपचार के समय पीएमसीएच पटना में मृत्यु हो गई। मृत महिला थरथरी थाना क्षेत्र के मेहत्रावां गांव निवासी गोपी पासवान की प|ी लालती देवी है। ग्रामीण प्रमोद पासवान, आंधी पासवान ने बताया कि गोपी पासवान प|ी समेत पूरे परिवार के साथ बिहारशरीफ के मुरौरा में रह रहे थे। कुछ दिन पूर्व लालती बुखार से पीड़ित हो गयी। उपचार के लिए बिहारशरीफ स्थित निजी चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया था। जांच के समय डेंगू निकला। िफर पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। कुछ दिन के बाद छुट्टी दे दी गई। अचानक शनिवार को महिला की तबीयत खराब हो गयी। परिजन आनन फानन में महिला को पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की देर रात मृत्यु हो गई।