नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा चुनाव में मात्र पांच दिन शेष हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया है। चुनावी मौसम में ‘मुफ्त’ की राजनीती करने वाले आम आदमी पार्टी की सरकार को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने लोगों को केजरीवाल से अधिक बिजली नि:शुल्क करने का वचन दिया है ।
पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 300 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क देने का संकल्प किया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में ‘न्याय’ योजना लागू करने की घोषणा की है। न्याय योजना के अंतर्गत गरीबों को 72 हजार रुपये सालाना देने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का भी वचन किया है।
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए डीटीसी बस में नि:शुल्क यात्रा और विपरीतलिंगी (ट्रांसजेंडर) समुदाय के लिए पेंशन योजना आरम्न्भ करने की बात कही है।