नई दिल्ली – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने आज किया है कि उनकी पार्टी दिल्ली में 41 से अधिक सीटें जीतने जा रही है।
तीखी टिपण्णी के लिए जाने वाले स्वामी ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग की ओर से प्रायोजित प्रदर्शन और सड़क बंद किए जाने के कारण से देश में खराब आर्थिक स्थिति व्याप्त होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी करीब 41 सीटें जीतने जा रही है।”
“अब मेरा विश्वास है कि भाजपा 41 का आंकड़ा पार करके दिल्ली चुनाव में विजयी होगी।’
दिल्ली में मतदान में अब एक सप्ताह से कम का समय शेष है और भारतीय जनता पार्टी ने संशोधित नागरिकता कानून के विरुद्ध शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को मुख्य चुनावी मुद्दा बना दिया है।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के केजरीवाल सरकार और कांग्रेस पार्टी पर आरोप मढ़ा है कि इस प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस और ‘आप’ दोनों ही पार्टियाँ हैं जिसके कारण दिल्ली के निवासियों को परेशानी हो रही है।