केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। गृह मंत्री की बैठक में उप राज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस राजनीतिज्ञ सुभाष चोपड़ा, भाजपा के नेता मनोज तिवारी और रामवीर बिधूड़ी सम्मिलित हुए।
इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह बैठक दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर हुई। हर कोई चाहता है कि हिंसा को रोका जाए। गृह मंत्री की बैठक सकारात्मक थी। यह निर्णय लिया गया कि सभी राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे शहर में शांति आए।”
वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में चेतावनी जारी कर दी गई है।
इस बीच पूर्वोत्तर दिल्ली के कुछ इलाकों में फिर से हिंसा की घटनाएं होने के समाचार मिले हैं। भीड़ ने पथराव किया है और बंद दुकानों में तोड़फोड़ की गई है।
दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच से बढ़कर सात पहुंच गई है। इसमें दिल्ली पुलिस के एक कॉस्टेबल भी सम्मिलित हैं। 105 लोग घायल हो गए हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में हालात पूरी तरह तनावपूर्ण बने हुए हैं।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा में तीन दमकल कर्मी भी घायल हो गए। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि उन्हें हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली से करीब 45 फोन किए गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को फोन पर आगजनी की सूचना मिलने पर जब कर्मी मौके पर पहुंचे थे तो प्रदर्शकारियों ने दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया और अन्य को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि तीन दमकल कर्मी घायल हुए हैं।
हिंसा को लेकर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोई अंतर नहीं पड़ता कि वह व्यक्ति कौन है, चाहे वह कपिल मिश्रा हो या कोई अन्य, किसी भी पार्टी से संबंधित हो, यदि उसने कोई भड़काऊ भाषण दिया है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
नोएडा में गहरी चेतावनी जारी, गौतम बुद्ध नगर जिले और गाजियाबाद में कई जगहों पर छापेमारी
संशोधित नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस सघन जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से ही नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं, वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के शीर्ष अधिकारी रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की रतवाही बढ़ा दी गई है। डीसीपी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।
गोली चलाने वाला उपद्रवी गिरफ्तार
कल लाल टीशर्ट में गोली चला रहे एक प्रदर्शनकारी की तस्वीर वायरल होने के मामले में पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है। पुलिस ने कहा कि उसका नाम शाहरुख है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।