नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं । ट्रंप से पहले छह अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आ चुके हैं । आइए जानते हैं उन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के भारत दौरे की कहानी ।
भारत आने वाले 7वें अमेरिकी राष्ट्रपति हैं डोनाल्ड ट्रंप
1959 में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर भारत आये थे । उसके बाद 1969 में रिचर्ड निक्सन, 1978 में जिमी कार्टर, 2000 में बिल क्लिंटन, 2006 में जॉर्ज बुश और 2015 में बराक ओबामा भारत आये थे । सबसे लंबा दौरा बिल क्लिंटन का भारत दौरे पर आये अमेरिकी राष्ट्रपतियों में सबसे लंबा दौरा बिल क्लिंटन का रहा था । क्लिंटन अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में 5 दिवसीय भारत दौरे पर आये थे । इसके बाद राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर का स्थान है । आइजनहावर 4 दिनों के भारत दौरे पर आये थे । वहीं रिचर्ड निक्सन सबसे कम समय तक भारत दौरे पर रहे हैं । निक्सन सिर्फ 22 घंटे के लिए भारत दौरे पर आये थे । डॉनल़्ड ट्रंप 36 घंटों तक भारत में रहेंगे । डॉनल्ड ट्रंप के बारे में ट्रंप की पहचान राष्ट्रपति से पहले एक रियल स्टेट व्यवसायी के रूप में रही है । 2015 में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराया और अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे । ट्रंप अक्सर अपने विवादित बयानों और विवादित नीतियों के कारण चर्चा में रहते हैं । ट्रंप पर अमेरिका में महाभियोग का प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन वह पारित नहीं हो सका ।