डुमरांव – अवैध शराब निर्माण व तस्करी की सूचना पर अरियांव गांव के महादलित टोले में छापेमारी करने गई कृष्णाब्रह्म पुलिस पर गुरुवार की सायं पथराव मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 ज्ञात व 30 अज्ञात सहित कुल 60 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में एक दल गठित किया। दल ने पुलिस बल पर आक्रमण करने वाले आठ महिला व तीन पुरुष समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
भगोड़े अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस निरंतर छापेमारी कर रही है जिससे अरियांव गांव में शराब की तस्करी करने वालेे महादलित परिवारों की कठिनाईयां बढ़ गई है।
जहाँ कोरोना संकट के कारण जारी तालाबंदी में पुलिस तालाबंदी का पालन कराने तथा आवश्यक सेवाओं को निर्बाध रूप से कराने में जहां व्यस्त थी तो दूसरी तरफ कई गांवों में शराब के तस्कर इस अवसर को बड़े अवसर के रूप में देखने लगे तथा पुन: शराब निर्माण व तस्करी में जुट गए। सूत्रों का कहना है कि राज्यों की सीमा बंद होने के बाद अब शराब के शौकीनों को सिर्फ देशी शराब ही मिल सकती है। जिस कारण देशी शराब की मांग व निर्माण बढ़ गया था। अरियांव के साथ ही क्षेत्र के कई गांवों में देशी शराब निर्माण की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इसी सूचना के आधार पर अरियांव में छापेमारी किया था। लेकिन तस्कर पुलिस पर ही पथराव कर दिए।
वियफे मुसहर, धर्मेंद्र मुसहर, मुन्ना मुसहर, सरस्वती देवी, चिंता देवी, बसंती देवी, सुभगिया देवी, मनोरम देवी, फूल कुमारी देवी, सरिता देवी, सीता देवी कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियों की खोज में पुलिस जुटी है।