बिहार के भागलपुर जिले में बुधवार दोपहर एक तेज गति ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो वर्ष की बच्ची समेत तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना विक्रमशीला पुल पर जगतपुर के पास की है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक महिला अपने देवर के साथ भागलपुर के ततारपुर से पूर्णिया के भवानीपुर स्थित अपने घर जा रही थी। बाइक पर एक बच्ची भी बैठी थी। विक्रमशीला पुल पर एक तेज गति ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। उधर, ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव रखकर जगतपुर के पास सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही परबत्ता पुलिस, जहान्वी चौक टीओपी पुलिस, खाक थान और नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हंगामा कर रहे लोगों को पुलिस समझाने में जुटी है।