विक्रमशिला पुल पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के पास बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। तीनों एक ही परिवार के थे। बाइक पर सवार पूर्णिया के भवानीपुर थानांतर्गत भंगरा गांव निवासी मो. खुर्शीद आलम के पुत्र मो. शाहनवाज आलम (24), उसकी गर्भवती भाभी जेबा खातून (22) और भतीजी शाहिमा खातून (3) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीनों जेबा के मायके शाहकुंड के जुआखर गांव से भंगरा लौट रहे थे। तीनों काे रौंदने के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि जगतपुर के पास सामने से आ रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। शाहनवाज ने हेलमेट भी पहन रखा था पर ट्रक के पहिये के नीचे आने से हेलमेट का फीता टूटने से निकल गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक रोड जाम कर दिया। मौके पर परबत्ता, नवगछिया, कदवा, गोपालपुर थाना के अतिरिक्त भागलपुर से पुलिस पहुंची और जाम कर रहे लोगों को समझाने की प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। ग्रामीण मुआवजे और नो इंट्री की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे। करीब तीन घंटे के बाद करीब 2:30 बजे पूर्णिया से मृतकों के परिजन पहुंचे। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम खत्म हुआ। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल चिकित्सालय भिजवाया।
परिजनों ने बताया कि मृतक मो. शाहनवाज बड़े भाई मो. इफ्तिकार की ससुराल शाहकुंड थाना क्षेत्र के जुआखर गांव से भाभी जेबा खातून व भतीजी शाहिमा खातून को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। सुबह शाहकुंड से चलने से पहले फोन पर हमारी बात हुई थी। दोपहर 12 बजे तीनों की मृत्यु की सूचना मिली। एक साथ परिवार के तीन लोगों की मृत्यु के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।