घरेलू वायदा बाजार में बुधवार को निरंतर चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून वायदा भाव 0.6% की गिरावट के साथ 3 42,693 प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। पिछले सत्र में सोना 0.9% या 400 रुपये गिरकर 42,693 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
यद्यपि, एमसीएक्स पर चांदी मई वायदा आज 0.2% बढ़कर 39,600 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में सोने की दरें तेजी से गिरी थीं। 30 मार्च से, भारत में कमोडिटी डेरिवेटिव्स ट्रेडिंग का समय घटाकर 8 घंटे कर दिया गया है। कमोडिटी बाजार में 14 अप्रैल तक, प्रातः 9 से सायं 5 बजे व्यापार होगा
वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में आज तेजी लौटी। आज वहां हाजिर सोना 0.4% बढ़कर 1,577.8 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोने के मूल्य 3% गिरे थे। अन्य कीमती धातुओं में, प्लैटिनम 0.7% गिरकर 717.39 डॉलर और चांदी 0.3% फिसलकर 13.93 डॉलर हो गई।
ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है कि तालाबंदी के कारण देशभर के सर्राफा बाजार बंद रहने से घरेलू बाजार में सोना सस्ता हुआ है। देश में सोने की मांग घटी है।