गुजरात में 2002 में गोधरा कांड के बाद भड़के दंगों की जांच के लिए गठित नानावटी आयोग की रिपोर्ट का दूसरा और अंतिम भाग बुधवार को विधानसभा में पेश किया गया। रिपोर्ट में आयोग ने उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी और उनके तीन मंत्रियों को क्लीनचिट दे दी। वहीं, तीन पुलिस अधिकारियों संजीव भट्ट, आरबी श्रीकुमार और राहुल शर्मा के विरुद्ध जांच की सिफारिश की गई है। नानावटी आयोग का गठन 6 मार्च 2002 को उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस रिपोर्ट का पहला भाग सितंबर 2008 में पेश किया जा चुका है, जिसमें भी मोदी को क्लीनचिट मिल गई थी। गुजरात दंगों की जांच से जुड़े नानावटी आयोग की वह बातें, जिसे जानना जरूरी है
- क्या है नानावटी आयोग और कब बना था?27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 डिब्बे को जला दिया गया। इसमें अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे, जिसमें 1,044 लोग मारे गए। इनमें 790 मुसलमान और 254 हिंदू थे। गोधरा कांड की जांच के लिए 6 मार्च 2002 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने नानावटी-शाह आयोग का गठन का किया। उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ड जज केजी शाह और उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्ड जज जीटी नानावटी इसके सदस्य बने। 2009 में न्यायाधीश केजी शाह के निधन के बाद उनकी जगह गुजरात उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्ड जज न्यायाधीश अक्षय मेहता आए। जिसके बाद इसका नाम नानावटी-मेहता आयोग पड़ गया।
- नानावटी आयोग की रिपोर्ट के पहले हिस्से में क्या था?आयोग की रिपोर्ट का पहला भाग सितंबर 2008 में पेश किया गया। रिपोर्ट में गोधरा कांड को सोची-समझी साजिश बताया गया। इसके साथ ही इसमें नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारीयों को भी क्लीन चिट दी गई।
- आयोग की रिपोर्ट के दूसरे हिस्से में क्या है?नानावटी आयोग ने अपनी रिपोर्ट का दूसरा भाग नवंबर 2014 को गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को दे दिया था। लेकिन इस रिपोर्ट को 5 वर्ष बाद 11 दिसंबर 2019 को विधानसभा में पेश किया गया। इस रिपोर्ट में भी गोधरा कांड को सोची-समझी साजिश बताया गया। इसके साथ ही इन दंगों में नरेंद्र मोदी या उनके तत्कालीन मंत्रियों अशोक भट्ट, भरत बारोट और हरेन पंड्या की भूमिका को भी नकारा गया।
- कौन हैं वह अफसर, जिनकी जांच की सिफारिश की गई?
- गुजरात दंगों की जांच करने वाली एसआईटी और नानावटी आयोग से कहा था कि वे उस मीटिंग में उपस्थित थे जिसमें गोधरा कांड के बाद नरेंद्र मोदी ने कथित तौर पर पुलिस अधिकारियों से दंगाईयों से नरमी से निपटने को कहा था। इसके बाद संजीव भट्ट को निलंबित कर दिया गया। जून 2019 में भट्ट को 1990 के एक मामले में निचली न्यायालय ने उन्हें आयुकैद की सजा सुनाई गई।
- एसआईटी के सामने गुजरात सरकार के विरुद्ध दस्तावेज सौंपे थे। पहले पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने नानावटी-शाह आयोग के सामने मोदी के विरुद्ध गवाही दी। इसके बाद गुजरात सरकार ने उनका प्रमोशन रोक दिया। उन्होंने सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल के सामने इसे चुनौती दी, जिसने सितंबर 2006 में श्रीकुमार के पक्ष में निर्णय दिया।
- जांच एजेंसियों को गुजरात दंगों के समय कुछ भाजपा नेताओं की फोन पर हुई बातचीत की सीडी दी थी। फरवरी 2015 में राहुल शर्मा ने पुलिस की नौकरी छोड़ दी। फिलहाल वे गुजरात उच्च न्यायालय में वकालत कर रहे हैं।
आगे क्या होगा? : रिपोर्ट की सिफारिशें मानने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं
- उच्चतम न्यायालय के वकील विराग गुप्ता बताते हैं कि आयोग का कार्य जांच कर उसकी रिपोर्ट देना होता है। इसकी सिफारिशें मानने या नहीं मानने की कोई कानूनी बाध्यता नहीं है। सरकार चाहे तो इन सिफारिशों को अस्वीकृत भी कर सकती है और मंजूर भी कर सकती है। नानावटी आयोग ने जिन 3 पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध जांच की सिफारिश की है, यह सरकार पर निर्भर है कि वह उनके विरुद्ध कार्रवाई करती है या नहीं।
- 2002 में हुए गोधरा कांड से पहले क्षेत्र में 16 बार सांप्रदायिक हिंसा हुई। 77 वर्ष में गोधरा में 1925, 1928, 1946, 1948, 1950, 1953, 1980, 1981, 1985, 1986, 1988, 1989, 1990, 1991 और 1992 में सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। आजादी के बाद 1948 में हुई हिंसा अब तक की सबसे गंभीर हिंसा थी। उस समय हिंदुओं के 869 और मुस्लिमों के 3071 घर जला दिए गए थे। दंगों के बाद करीब 11 हजार घांची मुसलमानों ने गोधरा छोड़ दिया था। इनमें से अधिकतर पाकिस्तान चले गए थे।