बिहार में पूर्व पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय शनिवार को जदयू प्रमुख और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी कार्यालय पर भेंट की। माना जा रहा है कि वह जदयू में सम्मिलित होंगे।
पांडेय करीब दस मिनट तक जदयू कार्यालय में रहे
नीतीश कुमार से भेंट कर लौटते समय उन्होंने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी और पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए नीतीश कुमार ने मुझे खुलकर कार्य करने का अवसर दिया, जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है।
गुप्तेश्वर पांडेय ने नीतीश कुमार के सुशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की।