आरकेबी उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ। कलाका वर्मा के सेवानिवृत्त पर शनिवार को शिक्षाविद व कवि सुबोध कुमार सुधाकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर समारोहपूर्वक विदाई दी गई। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण चौधरी ने डॉ। कलाका वर्मा को शॉल, मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया। वहीं शिक्षाविद् सुबोध कुमार सुधाकर ने कहा कि शिक्षिका डॉ। कलाका वर्मा विनम्र स्वभाव की मृदुभाषी शिक्षिका हैं। उन्होंने विद्यालय संचालन का कार्य बखूबी निभाया। यह हम सब के लिए अनुकरणीय है। डॉ। वर्मा शिक्षाविद ही नहीं, अपितु हिंदी और मैथिली की सुप्रसिद्ध लेखिका भी हैं। राज्य सरकार द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया है। जो गौरव की बात है। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। सेवानिवृत्त शिक्षक रामधारी यादव ने कहा कि कार्यक्षेत्र में अपने दायित्वों व कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करना बड़ी चुनौती होती है। लेकिन डॉ। वर्मा ने जिस सहजता और धैर्य के साथ परिस्थितियों से सामंजस्य कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया, वह निश्चित रूप से हम सबों के लिये प्रेरणादायक है। डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते कहा कि उनकी कार्य अवधि शानदार रही। मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, शिक्षक वीरेंद्र कुमार, फतुहा के एसडीपीओ मनीष कुमार, शत्रुघ्न चौधरी, सुरेंद्र भारती, कामेश्वर यादव, योगानंद यादव, असीम ठाकुर ने विचार व्यक्त किए। मौके पर हरिभजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रो। केडी यादव, शिक्षक हेमेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, खुर्शीद आलम, अर्जुन चौधरी, मणिमाला, ज्योति कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे। सेवानिवृत्त प्रधानाघ्यापिका को सम्मानित करते अतिथि।