
मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में इस साल कोई सीट रिक्त नहीं है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव आर सुब्रमण्यम ने बताया, ”इस साल स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में भारतीय प्रबंध संस्थानों में कुल 13 हजार 604 नामांकन हुए हैं और कोई भी सीट रिक्त नहीं है । यह पहला मौका है जब इन संस्थानों में सभी सीटों पर नामांकन हुए हैं और कोई सीट रिक्त नहीं बची है।
पिछले साल देश भर के 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में 118 सीटें रिक्त रह गयी थीं।
तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि यह सीट इसलिए खाली रह गयी, क्योंकि छात्रों ने निश्चित विभागों में नामांकन में रुचि नहीं दिखायी थी।