नई दिल्ली – कोविड-19 से निपटने के लिये गठित राष्ट्रीय कार्य बल ने अनुसंधान की प्राथमिकताओं की पहचान करने और उन पर तुरंत शोध आरंभ करने के लिये पांच समूह बनाए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह पांच समूह इस प्रकार हैं – नैदानिक अनुसंधान समूह, डायग्नोस्टिक्स एवं बायो-मार्कर शोध समूह, महामारी विज्ञान एवं निगरानी समूह, ऑपरेशन समूह और टीका/दवा अनुसंधान एवं विकास समूह।