झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने दुमका विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। हेमंत ने नामांकन के समय दिए गए शपथ पत्र में अपनी कुल संपत्ति आठ करोड़ 11 लाख 14 हजार 388 रुपए बताई है।हेमंत ने2014 के विधानसभा चुनाव में अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 50 लाख 76 हजार 527 रुपए, जबकि 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी संपत्ति73 लाख 57 हजार रुपए बताई थी। 2009 के विवरण के हिसाब से हेमंत की संपत्ति 11 गुना से अधिक हो गई है।
शुक्रवार को हेमंत सोरेन नेअपनानामांकनपत्र निर्वाचनअधिकारी राकेश कुमार को सौंपा। नामांकन के समय हेमंत के साथ उनके भाई बसंत सोरेन, झामुमो के महासचिव विजय सिंह और झामुमो विधायक नलिन सोरेन मौजूद रहे। दुमका सीट पर पांचवें चरण के अंतर्गत 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
हेमंत सोरेन के 2014 में दिए गए शपथ पत्र में संपत्ति की जानकारी के हिसाब से उनकी संपत्ति में पांच वर्ष में दोगुनी वृद्दि हुई है, जबकि 2009 के संपत्ति के मुकाबले 10 वर्ष में उनकी संपत्ति में 11 गुना से अधिक का इजाफा हुआ है। 2019 में दिए गए शपथ पत्र में हेमंत ने अपने नाम सेदो करोड़ 29 लाख 29 हजार 153 रुपए जबकि पत्नी के नाम सेपांच करोड़ 81 लाख 85 हजार 235 रुपए की संपत्ति की जानकारी दी है। उनकी चल संपत्ति दो करोड़, सात लाख 95 हजार 388 रुपए की है जबकि अचल संपत्ति छह करोड़ तीन लाख 19 हजार रुपए की है।
हेमंत सोरेनने 13 लाख 37 हजार 901 रुपए जबकि उनकी पत्नी कल्पना ने 18 लाख 23 हजार 250 रुपए का आयकरजमा किया है।हेमंत के चार बैंक एकाउंट में 32 लाख 54 हजार 555 रुपए, जबकि पत्नी के पांच बैंक अकाउंट में 17 लाख 82 हजार 945 रुपए जमा हैं। 2019 में दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, हेमंत के पास ज्वैलरी के नाम पर कुछ नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास24 लाख 85 हजार रुपए की गोल्ड और 9 लाख 55 हजार रुपए की चांदी की ज्वैलरी है।हेमंत के पास 55 हजार रुपए की एक राइफल है। 13 लाख 98 हजार 391 रुपए की सफारी और 60 हजार रुपए की एक अन्य कार है।पत्नी के नाम से साढ़े पांच लाख रुपए की मारुति सियाज कार है। हेमंत के पास 25,13,530 रुपए नकदजबकि पत्नी के पास 2,55,240 रुपए नकद हैं।
हेमंत सोरेन बरहेट सीट से दो दिसंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। 2014 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने इस सीट से जीत प्राप्त की थी। पांचवें चरण के लिए 26 नवंबर से नामांकन आरम्न्भ हुआ था। तीनदिसंबर को नामांकन की अंतिम तारीख है। चार दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच और 6 दिसंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है।