आत्मा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के अंतर्गत पंचायतों में किसान चौपाल लगाकर किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए गए। मुसहरी पंचायत के गंगा छापर गांव में लगे चौपाल में किसानों को समन्वयक संतोष तिवारी ने कहा कि कोई भी किसान पुआला को खेत में ना जलाएं ।अगर ऐसा करते पकड़े जाने पर उसे कृषि विभाग से मिलने वाली अनुदान की सुविधाएं बंद कर दी जाएगी। साथ-साथ उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने पुआल और गेहूं के डंठल को खेत में सड़ाकर कंपोस्ट बनाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेत में आग लगाने से मिश्रित मर जाते हैं। किसी से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है। उन्होंने किसानों को पीजीटी का करो बीज टीकाकरण एफ ए डब्ल्यू कीट की पहचान तथा इसकी रोकथाम अवशेष को सड़ा कर खाद बनाने के फायदे, ड्रिप सिंचाई, जल जीवन हरियाली तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । चौपाल में कृषि समन्वयक विजेंद्र कुशवाहा, सुधाकर तिवारी ,अभिराम राम तथा किसानों में संजय कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, बच्चा राय ,मदन राय ,पारस राय ,सुरेंद्र ओझा, पंकज कुमार सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया। विजयीपुर में लगा किसान चौपाल में उपस्थित किसान