थावे| थावे प्रखंड के इंदरवा पंचायत के गांव के डीलर का लाइंसेंस निलंबित कर दिया गया। बताया जाता है की थावे थाना क्षेत्र के थावे ओभर ब्रिज के पास 15 नवंबर को सुबह वाहन जांच के समय थावे पुलिस ने गेंहू व चावल के 38 बोरा अनाज जब्त किया था। जिसको लेकर सीओ गंगेश झा ने इंदरवा पंचायत के डीलर मन्ना सिंह ,वाहन चालक सुजीत कुमार वाहन मालिक उमेश साह व पोलदार पिंटू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसको लेकर विभाग द्वारा डीलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। जिसका उत्तर सतोषजनक नहीं देने के कारण सदर एसडीओ उपेन्द्र पाल ने लाइसेंस निलंबित कर दिया।