दिल्ली – भाजपा सांसद रवि किशन ने पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी और चलचित्र उद्योग से जुड़े लोगों की ओर से इसके सेवन को लेकर स्वापक नियंत्रण ब्युरो (एनसीबी) की ओर से की जा रही जांच का विषय सोमवार को लोकसभा में उठाया और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रवि किशन ने सदन में शून्यकाल के समय यह विषय उठाया और कहा कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का षड़यंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे चलचित्र उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है।
गोरखपुर से सांसद ने कहा कि मेरी मांग है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। चीन और पाकिस्तान के षड़यंत्र पर प्रतिबन्ध लगाई जाए। उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के सेवन से जुड़े मामले में एनसीबी ने कुछ दिनों पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।
समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड की अदाकारा जया बच्चन फिल्म उद्योग के बचाव में उतर आई और कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने का षड़यंत्र हो रहा है। उन्होंने रवि किशन पर आक्रमण बोला और कहा कि दुख की बात है कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
अब इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रणौत ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने जया बच्चन से कहा कि हमारे प्रति भी थोड़ी करुणा दिखाइए।
कंगना रणौत ने ट्वीट कर कहा, ‘जया जी क्या आप तब भी यही कहती अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा जाता, नशा कराया जाता या उसके साथ छेड़छाड़ की जाती। क्या आप तब भी यही बात कहती अगर अभिषेक लगातार परेशान किए जाने और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटका हुए पाए जाते? हमारे लिए भी थोड़ी करुणा दिखाइए।’