सुपौल – जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर आज बिहार में फिर पथराव किया गया। सुपौल जिले में वामदल के कन्हैया की कारों के काफिले पर हुए पथराव में वह बाल बाल बचा।
पथराव में एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पथराव में चालक सहित दो लोग घायल हो गए।
घटना के समय सुपौल में एक सभा को संबोधित करने के बाद कन्हैया सहरसा की ओर जा रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के तहत मल्लिक चौक के पास शाम करीब 5.30 बजे हुई जब कन्हैया का काफिला चौक से गुजर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) के समर्थकों ने उसकी कार पर स्याही छिड़क दी और एक अन्य समूह ने दो वाहनों को क्षति पहुंचाते हुए, गाड़ियों पर पथराव किया।
विरोध कर रहे लोगों का कहना है की वामपंथी विचारधारा वाला कन्हैया राष्ट्र विरोधी ताकतों के इशारे पर बिहार में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द को ख़राब कर रहा है। नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में कन्हैया की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सभाओं में जुटते मुसलमानों की भीड़ को वह गुमराह कर रहा है जिससे बिहार के शांतिपूर्ण वातावरण में सांप्रदायिक भावनाएं पनपने के संकेत मिल रहे है।
इससे पहले सुबह झंझारपुर में लोगों ने वामपंथियों काफिले को काले झंडे दिखाए और कन्हैया के विरुद्ध नारेबाजी की।
विदित हो कि कन्हैया पर मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) , छपरा (सारण), शिवहर, मुजफ्फरपुर, आदि स्थानों पर भी विरोध हुआ है जिसके चलते उसे राज्य सरकार ने गहन सुरक्षा दे रखी है।