केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा- हम 1 जून तक ' वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना को पूरे देश में लागू करेंगे। इस योजना के अंतर्गत एक लाभार्थी एक ही राशन कार्ड का उपयोग करके पूरे देश में लाभ प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड को आधार से जोड़ने पर देश में तीन करोड़ राशन कार्ड नकली पाए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार के 44 हजार राशन कार्ड नकली सिद्ध हुए। बिहार 31 मार्च तक ' वन नेशन वन राशन कार्ड' से जुड़ जाएगा। बिहार में लगभग 46800 उचित दर दुकानों में स्वचालन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश इस योजना से सम्बद्ध हो जाएगा। पासवान ने कहा कि 16 राज्यों में वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी आरम्न्भ की जा चुकी है। जबकि बिहार, यूपी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में यह आंशिक रूप से प्रचालित है।