धान के खेत में पड़े बम को उठाकर जल के बाल्टी में डालता युवक। पत्रकार न्यूज| ठाकुरगंज ठाकुरगंज थानाक्षेत्र स्थित भोगडाबर पंचायत के एनएच 327 ई के समीप ग्वालटोली गांव के धान के खेत में रविवार की सुबह दो जिंदा देसी बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। इसकी सूचना ठाकुरगंज और पाठामारी थाने को मिलने के बाद पाठामारी थानाध्यक्ष कुदंन कुमार और पाठामारी और ठाकुरगंज पुलिस ने बम को जल के डिब्बे में रखकर तत्काल अांशिक रूप से निष्क्रिय किया। घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल का डिब्बा अाैर अन्य सामान भी मिला हैं, जिसे जब्त कर जांच कर रही है। एसएसबी की भी एक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर जानकारी ली। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रहीमुद्दीन उर्फ हैवर बाबा की खेताें में सुबह लाेग खेतों में धान की फसल समेटने गए ताे देसी बम पर नजर पड़ी। शोर मचाने पर आसपास के लोग खेत में जमा हो गए। ग्रामीणाें ने इसकी सूचना मुखिया प्रतिनिधि को देने के बाद पुलिस को दी। बम के साथ चोरी के समान भी हुए बरामद : खेतों में बम के साथ कल्वर्ट चौक स्थित शहनवाज के मोबाइल दुकान में हुई चाेरी के सामान भी मिले हैं। पुलिस आशंका जता रही है कि गिरोह द्वारा चोरी के सामानों का बंटवारा इसी खेत में किया गया होगा। संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हाेंगे। देसी बम मिलने से यह भी आशंका जताई जा रही है पुराने अपराधियों का गिरोह फिर से क्षेत्र में सक्रिय हाे गया है। विशेषज्ञ करेंगे बम काे निष्क्रिय