प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार ने पेशेवर जीवन के स्वरूप में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाने का कार्य किया है और इन दिनों घर, नया ऑफिस और इंटरनेट बैठक कक्ष बन गया है। साथ ही उन्होंने तालाबंदी के बीच सामाजिक व्यवस्था बनाए रखने में छोटे व्यापारियों के योगदान की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने कॉरपोरेट सोशल नेटवर्किंग साइट ‘लिंक्डइन’ पर कहा कि मैं भी इन दिनों ऐसे परिवर्तन को अपना रहा हूं, चाहे मंत्रिमंडल सहयोगियों, अधिकारियों और विश्व के नेताओं के साथ बैठक हो। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है कि हम ऐसे व्यापार और जीवनशैली के मॉडल के विषय में सोचे, जिसे सरलता से अपनाया जा सकता है।
मोदी ने कहा कि ऐसा करने का अर्थ है कि संकट के समय में हमारे कार्यालय, व्यापार और वाणिज्य तेजी से आगे बढ़ेंगे और यह सुनिश्चित होगा कि जीवन का हानि नहीं हो। उन्होंने कहा कि आज विश्व नए व्यवसायी मॉडल खोज रही है तथा युवा राष्ट्र अपनी नवोन्मेषी उत्साह के लिए जाना जाता है और यह नई कार्य संस्कृति प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करता है।
उन्होंने कहा कि भारत भौतिक और आभाषी तत्वों का सही मिश्रण है और यह कोविड-19 के बाद की विश्व में जटिल आधुनिक एवं बहुराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला के केंद्र के रूप में उभर सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आगे बढ़कर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल ‘डिजिटल प्रथम’ के रूप में उभर रहा है और प्रौद्योगिकी का प्रभाव प्रायः लोगों के जीवन पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी नौकरशाही के अनुक्रमों को ध्वस्त करता है, बिचौलियों को समाप्त करता है और इस तरह से कल्याण योजनाओं को गति प्रदान करता है। मोदी ने कहा कि प्रत्येक संकट एक अवसर प्रदान करता है और कोविड-19 इससे कोई पृथक नहीं है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इसका मूल्यांकन करें कि हमारे लिए नए अवसर/वृद्धि के क्षेत्र कौन से हैं, जो अब उभर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचने की आवश्यकता है कि हमारे लोग किस प्रकार से अपने कौशल और क्षमताओं का उपयोग कर सकते हैं । वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने तालाबंदी के बीच छोटे व्यापारियों और दुकानदारों के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संकट की घड़ी में देशवासी तालाबंदी का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है। उन्होंने कहा कि हम कल्पना करें कि हमारे यह छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार स्वयं के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की आवश्यकता की सामग्री न पहुंचाते तो क्या होता?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज और देश इनके इस योगदान को सदैव याद रखेगा। मैं जानता हूं कि स्वयं सामाजिक दूरी का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी दुकानें सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।