पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रविवार को कोरोना वायरस के तीन और संदिग्ध रोगी भर्ती किए गए। इनमें दो इटली से आए हैं, जबकि एक बच्ची है। वहीं इटली से ही लौटे झारखंड के आईपीएस दंपती का सैंपल रविवार को जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया है। उनकी पत्नी पीएमसीएच में सीनियर रेजीडेंट हैं।
आइसोलेशन वार्ड में अबतक संदिग्ध रोगियों की संख्या नौ हो गई है। उधर पटना एम्स में भर्ती दुबई से आए गोपालगंज के युवक राकेश कुमार गिरि की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके साथ ही शनिवार की देर रात एक मेडिकल छात्रा को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उसकी जांच रिपोर्ट सोमवार की सायं तक आएगी। वह पंजाब की रहने वाली है।
एनएमसीएच स्थित संक्रामक रोग चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड में एक संदिग्ध रोगी को रविवार को भर्ती कराया गया है। 22 वर्षीय एमआईटी पुणे के छात्र का परिवार अभी पटना के वाचस्पति नगर में रहता है। अब तक सात संदिग्ध रोगियों को यहां भर्ती किया गया। इनमें छह रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव निकली। उधर स्वास्थ्य विभाग ने 15 जनवरी से अबतक राज्य में कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से लौटे 274 यात्रियों को सर्विलांस में रखा है। राज्य में पारगमन बिंदुओं पर अबतक 1 ।42 लाख यात्रियों की जांच की गई है।
पटना विमान पत्तन पर रविवार से विदेशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग आरम्न्भ हो गई। पहले दिन 82 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें दो कोरोना वायरस के संदिग्ध मिले, जिन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया। इन यात्रियों की विमान पत्तन के अराइवल पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैनात डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ व नर्सों ने जांच की।
उनका मोबाइल नंबर और पूरा पता लिया गया। इन लोगों से स्वास्थ्य विभाग की टीम फोन कर हालचाल लेती रहेगी। उधर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, जिलाधिकारी कुमार रवि और सिविल सर्जन डॉ । आरके चौधरी ने विमान पत्तन निदेशक भूपेश नेगी के साथ बैठक की। कहा गया कि विदेश से भी जो यात्री आएं, उनकी जांच कराकर ही भेजें। सोमवार से तीन जांच टीम कर दी जाएगी। इधर सिविल सर्जन ने कहा कि सोमवार से विदेश से आए यात्रियों के ब्योरा को ऑनलाइन कर दिया जाएगा।