कोसी नदी के रास्ते नाव से तस्करी कर लाये जा रहे 1110 बोतल नेपाली देशी शराब को एसएसबी 45 वी बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी के जवानों ने जब्त किया है। जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जवानों ने बॉर्डर पिलर संख्या 219/31 के समीप कोसी नदी के रास्ते नेपाल प्रभाग से आनेवाली शराब की खेप को जब्त किया। पुष्टि करते हुए कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही को अंजाम देते हुए इंस्पेक्टर अवनीश महतो के नेतृत्व में स्पेशल नाका पार्टी गठित की गई। नाका पार्टी ने चिह्नित स्थान पर जाकर नेपाल की ओर से आनेवाली नाव को देखा जो वहां आकर रुकी। नाका पार्टी के जवानों ने जब उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी सभी कारोबारी जवानों को देखते ही नाव को छोड़कर जल मे कूदते हुए नेपाल की ओर भाग गए। इस पर्यंत नाका पार्टी ने 1110 बोतल नेपाली दिलवाले सोफी शराब तथा नाव को जब्त कर लिया गया। जब्त शराब कुल 333 लीटर पाई गई। जब्त शराब उत्पाद सुपौल के सुपुर्द कर दिया गया। स्पेशल नाका पार्टी में हेड कांस्टेबल करन प्रसाद, सचिन्द्र, उमाकांत महंत, दिलीप शुक्ला कांस्टेबल पिंटू कुमार तथा मुन्ना राम के साथ अन्य जवान सम्मिलित थे।