पटना – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद के ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप ने ट्वीटर पर सभी को जैसे ही महिला दिवस पर सभी को बधाई दी वैसे ही लोग उन्हें आईना दिखाकर उपहास करने लगे।
तेजप्रताप ने ट्वीटर पर अपने संदेश में लिखा कि सभी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई। मातृ शक्ति को नमन एवं हार्दिक शुभकामनाएँ। इसके बाद ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने उन पर कटाक्ष करना शुरू कर दिया। लोगों ने तेजप्रताप को पत्नी एश्वर्या के बारे में पूछा और क्षमा मांगने को कहा। लोगों ने लिखा कि तेजप्रताप झूठा दिखावा करने की बजे अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या राय को बुलाये और उन्हें उचित सामान दें।
तेज और ऐश्वर्या की शादी अधिक दिनों तक नहीं चल सकी और शादी के छह महीने के भीतर तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने के लिए न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया। लालू परिवार की पुत्रवधू ऐश्वर्या और उनके परिवार का आरोप है कि तेज की माँ और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने उन पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया, उन्हें भूखा रखा और फिर घर से निकाल दिया। ऐश्वर्या अपने मायके में हैं।