भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्च और अप्रैल के प्रीमियम भुगतान के लिए बीमाधारकों को 30 दिन का अतिरिक्त समय देने की घोषणा की है। कंपनी ने कोविड-19 महामारी के कारण से देश में लागू तालाबंदी के दृष्टिगत बीमाधारकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। LIC ने कहा कि फरवरी के प्रीमियम के लिए दिया गया अतिरिक्त समय 22 मार्च को समाप्त होने के बाद इसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।
वक्तव्य में कहा गया है कि LIC के बीमाधारक बिना सेवा शुल्क के LIC डिजिटल भुगतान विकल्प के माध्यम से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। प्रीमियम भुगतान के लिए बीमाधारकों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। वे सीधे कुछ सूचना देकर भुगतान कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, भीम, UPI के माध्यम से भी LIC प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। IDBI बैंक और एक्सिस बैंक की शाखाओं और ब्लॉक स्तर पर परिचालन कर रहे आम सेवा केंद्रों पर नकद में भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान मोबाइल ऐप ‘LIC पे डायरेक्ट’ को डाउनलोड कर भी किया जा सकता है।
बीमा कंपनी ने बीमाधारकों को आश्वस्त किया कि है कि कोविड-19 से मृत्यु होने पर इसे ऐसे अन्य मामलों के समान ही माना जाएगा और इसमें दावे का भुगतान तुरंत करने की व्यवस्था की जाएगी।