पटना – लवली आनंद के पुत्र को राष्ट्रीय जनता दल ने शिवहर से प्रत्याशी बनाया है। लवली बिहार के चर्चित पूर्व सांसद व आइएएस कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की दंड काट रहे आनंद मोहन की पत्नी हैं।
पूर्व सांसद लवली आनंद और उनके पुत्र चेतन आनंद ने सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में ही राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राजद प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें व उनके पुत्र चेतन आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।
राजदकी सदस्यता लेते ही लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धोखेबाज बताया । कहा कि इस सरकार ने आनंद मोहन को मुक्त करने का वचन कर धोखा दिया है।
विदित हो कि लवली आनंद ने गत विधानसभा चुनाव में ‘हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के टिकट पर शिवहर से ही चुनाव लड़ा था। वे मात्र 500 मतों से हार गई थीं।
आनन्दं मोहन भी शिवहर लोकसभा सीट से जीत चुके हैं।