
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
सीएम ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त, संयुक्त श्रम आयुक्त के साथ अन्य वरीय अधिकारियों को स्थिति का जायजा लेने और घायलों के समुचित उपचार के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को कहा है। वहीं, दिल्ली सरकार ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2-2 लाख रुपए, भाजपा ने 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।