मेकअप में काजल और माॅइश्चराइजर दोनों ही आपकी खूबसूरती बढ़ाने में विशेष भूमिका अदा करते हैं। आप घर में बादाम और इसका तेल प्रयोग करके काजल व मॉइश्चराइजर दोनों कम समय में सरलता से बना सकती हैं।
लोवेरा जेल- 4 छोटा चम्मच
- बादाम का तेल- 2 छोटा चम्मच
- नारियल का तेल- 2 छोटा चम्मच
सभी सामग्रियों को अच्छी तरह आपस में मिला लें। यदि नारियल तेल जमा हुआ है तो उसे पहले पिघला लें, उसके बाद प्रयोग करें। इसे बनाते समय आप इसकी मात्रा अपने हिसाब से बढ़ा और घटा भी सकते हैं। यदि आपने मॉइश्चराइजर बहुत अधिक बना लिया है तो उसे किसी ठंडी और छायादार जगह पर रखें ताकि यह सुरक्षित रहे और आप लंबे समय तक इसे उपयोग कर सकें।
चंदन पाउडर- 2 चम्मच
- बादाम- 3-4
सबसे पहले चंदन पाउडर में जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब घी का दीया जलाएं और उसमें फॉर्क की सहायता से बादाम को भूनें। बादाम को तब तक भूनें जब तक वह काली न हो जाए। फिर उसका पाउडर बनाएं। इस पाउडर को चंदन के पेस्ट में मिलाकर एक डिब्बी में बंद कर लें। जब भी आपको यह काजल प्रयोग करना हो तो आप उंगली में पहले घी लगाएं और फिर इसे टिप की सहायता से प्रयोग करें।